पीएम मोदी ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का किया उद्घाटन

आइजोल (एजेंसी)। धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मिजोरम को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया है। यह परियोजना मिजोरम को पहली बार भारत के रेलवे मानचित्र में शामिल कर रही है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। उद्घाटन समारोह में, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
परियोजना की विशेषताएं और महत्व
इस रेल लाइन का निर्माण 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से हुआ है, जो केंद्र सरकार की देश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह परियोजना एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनाई गई है और इसमें 45 सुरंगें, 55 बड़े पुल, और 88 छोटे पुल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक रेल लाइन नहीं, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है। यह मिजोरम के किसानों और व्यापारियों को देश भर के बड़े बाजारों तक पहुंचने में मदद करेगी, जिससे उनके जीवन और आजीविका में क्रांति आएगी। इसके अलावा, इस रेल लाइन से लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर मिलेंगे और कई क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।