देश-विदेश

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा : सोमनाथ में आस्था, राजकोट में व्यापार और जर्मन चांसलर के साथ कूटनीतिक चर्चा

गांधीनगर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने गृह राज्य गुजरात के तीन दिवसीय (10-12 जनवरी) प्रवास पर हैं। इस यात्रा के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति तक के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं। उनके इस दौरे के मुख्य आकर्षणों में सोमनाथ मंदिर में दर्शन, राजकोट का ‘वाइब्रेंट गुजरात’ क्षेत्रीय सम्मेलन और जर्मन चांसलर के साथ द्विपक्षीय वार्ता शामिल है।

पहले दिन का कार्यक्रम: सोमनाथ में भक्ति और तकनीक का संगम
पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत सोमनाथ से होगी। आज शाम वे सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में भाग लेंगे। इसके पश्चात, वे ‘ओंकार मंत्र जाप’ और मंदिर परिसर में आयोजित अत्याधुनिक ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे।

दूसरे दिन की योजना: शौर्य को नमन और औद्योगिक विकास
11 जनवरी का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है:

शौर्य यात्रा: सुबह पीएम उन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘शौर्य यात्रा’ में शामिल होंगे, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा में अपना बलिदान दिया।

स्वाभिमान पर्व: मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद वे ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

वाइब्रेंट गुजरात (राजकोट): दोपहर में प्रधानमंत्री राजकोट पहुँचेंगे। यहाँ वे मारवाड़ी विश्वविद्यालय में कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए विशेष रूप से आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।

सम्मेलन की मुख्य बातें: यह इवेंट पश्चिमी गुजरात के 12 जिलों के विकास पर केंद्रित है। इसमें जापान, दक्षिण कोरिया, रवांडा और यूक्रेन जैसे देश भागीदार के रूप में शामिल हो रहे हैं। मुख्य फोकस ग्रीन एनर्जी, एमएसएमई (MSME) और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों पर रहेगा।

तीसरे दिन का आकर्षण: मेट्रो विस्तार और जर्मन चांसलर की अगवानी
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री अहमदाबाद और गांधीनगर में रहेंगे:

मेट्रो फेज-2: पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण (सेक्टर 10A से महात्मा मंदिर तक) का लोकार्पण करेंगे।

भारत-जर्मनी शिखर वार्ता: 12 जनवरी को जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे।

प्रमुख कूटनीतिक कार्यक्रम:

साबरमती आश्रम: दोनों नेता सुबह गांधीजी के आश्रम जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

पतंग महोत्सव: साबरमती रिवरफ्रंट पर रंग-बिरंगे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आनंद लेंगे।

द्विपक्षीय बैठक: गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में रक्षा, सुरक्षा, कौशल विकास और हरित विकास (Green Development) जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। यह बैठक भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button