पुलिसकर्मियों पर हवाला के पैसे लूटने का आरोप : 9 निलंबित, जांच जारी

सिवनी (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक हवाला कारोबारी ने सब-इंस्पेक्टर (SI) समेत नौ पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर 1 करोड़ 45 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है।
बड़ी कार्रवाई
शिकायत मिलते ही जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात सभी नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, सीएसपी पूजा पांडे पर कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रस्ताव भेजा गया है।
घटना का विवरण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी के एक कारोबारी का ड्राइवर अपने साथी के साथ बुधवार रात को हवाला की बड़ी रकम लेकर महाराष्ट्र के जालना जा रहा था। सिवनी के रास्ते में बंडोल थाना प्रभारी और एसडीओपी कार्यालय से जुड़े कुछ पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को चेकिंग के बहाने रोका।
कार में इतनी बड़ी नगदी मिलने के बाद, पुलिसकर्मियों ने नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई करने के बजाय ड्राइवर को पीटा और उसे भगा दिया, और पैसे खुद रख लिए।
शिकायत और हड़कंप
ड्राइवर ने तुरंत अपने मालिक को पूरी घटना की जानकारी दी। कारोबारी ने अगले दिन, गुरुवार सुबह, कोतवाली थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचते ही जबलपुर और भोपाल पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया।
रकम का अनुमान
हालांकि, आरोप 1.45 करोड़ रुपये की लूट का है, लेकिन कुछ अनौपचारिक सूत्रों के अनुसार, वाहन में कुल 2.96 करोड़ रुपये होने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद ही सही रकम की पुष्टि हो पाएगी।
उच्च स्तरीय जांच
आईजी प्रमोद वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा एडिशनल एसपी (ASP) आयुष गुप्ता को सौंपा है। एएसपी गुप्ता सिवनी पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। आईजी ने जोर देकर कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है और “जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम
जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर पुलिस लाइन सिवनी में अटैच किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
थाना प्रभारी अर्पित भैरम
प्रधान आरक्षक माखन
प्रधान आरक्षक रविंद्र उईके
प्रधान आरक्षक जगदीश यादव
प्रधान आरक्षक योगेंद्र चौरसिया
चालक आरक्षक रितेश
आरक्षक नीरज राजपूत
गनमैन केदार
गनमैन सदाफल