यूपी फतह की तैयारी : सीतापुर से कांग्रेस के चुनावी शंखनाद में शामिल होंगे दिग्गज

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। पार्टी ने राज्य स्तर पर अपने व्यापक जनसंपर्क अभियान का आगाज़ आज शनिवार को सीतापुर की महारैली के साथ कर दिया है। यह रैली प्रदेश भर में आयोजित होने वाली 30 बड़ी जनसभाओं की श्रृंखला की पहली कड़ी है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन रैलियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जैसे दिग्गज नेताओं को भी विभिन्न मंडलों में आमंत्रित किया गया है।
रैलियों का प्रस्तावित कार्यक्रम और रणनीति
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने स्पष्ट किया कि इन ‘महारैलियों’ का मुख्य उद्देश्य पंचायत और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के एजेंडे को सीधे जनता तक पहुँचाना है। सीतापुर के बाद चुनावी कारवां आगरा की ओर बढ़ेगा।
आगामी रैलियों का संभावित कैलेंडर कुछ इस प्रकार है:
तिथि,स्थान
1 फरवरी,लखनऊ
8 फरवरी,वाराणसी
14 फरवरी,अलीगढ़
16 फरवरी,सहारनपुर
28 फरवरी,रामपुर
इसके अतिरिक्त, मार्च और अप्रैल के महीनों में लखीमपुर खीरी, बदायूं, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर और बागपत (5 अप्रैल) जैसे प्रमुख जिलों में भी बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी का मानना है कि इन रैलियों से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती मिलेगी।
















