RJD ने बिहार को किया बर्बाद, मनमोहन-सोनिया ने गुस्से में बंद किए थे प्रोजेक्ट : पीएम मोदी

सहरसा (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा की जनसभा में महागठबंधन पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने RJD पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार और सोनिया गांधी ने नाराजगी में आकर बिहार के सभी विकास परियोजनाओं पर ताला लगा दिया था।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि RJD और कांग्रेस के नेताओं के पास राम मंदिर जाने का समय नहीं है, लेकिन वे विदेश यात्राओं के लिए फुरसत निकाल लेते हैं। उनका लगाव देश के आस्था स्थलों से नहीं, बल्कि घुसपैठियों से है। उन्होंने विपक्ष पर बिहार के लोगों की जमीन और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियाँ बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के मछली पालकों और मखाना किसानों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार ने मछली पालन मंत्रालय और मखाना बोर्ड की स्थापना की है। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए बताया कि जब वह विदेशों में जाते हैं, तो बिहार के मखाने को गर्व से उपहार में देते हैं।
महिला सशक्तिकरण और युवाओं का भविष्य
प्रधानमंत्री ने बिहार की ‘जीविका दीदी’ योजना की प्रशंसा की और कहा कि यह आज देश के लिए एक मिसाल बन चुकी है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये भेजे हैं, जो महिला सशक्तिकरण की असली ताकत है। उन्होंने हाल ही में महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत पर भी बधाई दी और कहा कि हमारी बेटियाँ अब खेतों से लेकर मैदान तक नया इतिहास रच रही हैं।
पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को आश्वासन दिया कि अब उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि उन्हें बिहार में ही नौकरी और सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह हमारा संकल्प है। अब बिहार का युवा अपने राज्य में रहकर ही बिहार का नाम रोशन करेगा।”
रैली के अंत में प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले चरण का मतदान नज़दीक है, इसलिए अपने हर वोट से बिहार को मज़बूत बनाएँ। उन्होंने लोगों से जंगलराज वालों को हराकर एनडीए को जिताने का आग्रह किया, क्योंकि एनडीए की सरकार ही बिहार के विकास और स्थिरता की गारंटी है।
















