छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता : मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी सहित 10 नक्सली ढेर, 26 गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की। एक ओर जहां गरियाबंद जिले में मुठभेड़ के दौरान 10 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया गया, वहीं दूसरी ओर बीजापुर जिले से 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तारियों में कुछ ऐसे नक्सली भी शामिल थे, जिन पर बड़ा इनाम घोषित था।

बीजापुर में 26 नक्सलियों की गिरफ्तारी

बीजापुर पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, जिले के अलग-अलग इलाकों से कुल 26 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से छह नक्सलियों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें से कुछ प्रमुख नक्सलियों के नाम और उन पर घोषित इनाम इस प्रकार हैं:

मुन्ना पोटाम: प्रतिबंधित माओवादी संगठन की बटालियन नंबर 1 का सदस्य, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

रामा काका: दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ (DAKMS) का अध्यक्ष, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

मणि मड़कम उर्फ ​​गोला मंडी: जनताना सरकार का अध्यक्ष, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

अर्जुन अटामी उर्फ ​​गुड्डी: मिलिशिया सेक्शन कमांडर, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

पायको माडवी उर्फ ​​सोनी उर्फ ​​टोकड़ी: एक महिला नक्सली, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

कृष्णा पोडियाम: मिलिशिया सेक्शन कमांडर, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

गिरफ्तार किए गए ये नक्सली आवापल्ली, उसूर, तर्रेम, गंगालूर और भैरमगढ़ थाना क्षेत्रों से पकड़े गए। इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) ने मिलकर काम किया। पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से IED, कुकर बम, टिफिन बम, तार, डेटोनेटर, मल्टीमीटर, और माओवादी साहित्य भी बरामद किया है।

गरियाबंद में 10 नक्सली ढेर

दूसरी ओर, गरियाबंद में हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल था। रायपुर के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने पर CRPF के कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और E-30 (जिला पुलिस की एक इकाई) ने संयुक्त अभियान चलाया था।

गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी

इस बड़ी कामयाबी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की तारीफ की और बचे हुए नक्सलियों को चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि बचे-खुचे नक्सली जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर दें, वरना उनका खात्मा निश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 31 मार्च से पहले ‘लाल आतंक’ का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button