टॉप न्यूज़

चंडीगढ़ में सुरक्षा अलर्ट : पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी

चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था उस समय चाक-चौबंद कर दी गई, जब गुरुवार को सचिवालय भवन को बम से निशाना बनाने की एक धमकी भरी सूचना प्राप्त हुई। इस खबर के मिलते ही प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया।

त्वरित कार्रवाई और तलाशी अभियान

धमकी की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। सचिवालय परिसर को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात हैं। सुरक्षाकर्मी डॉग स्क्वाड की मदद से पूरे भवन की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

लगातार दूसरे दिन दहशत का माहौल

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में सुरक्षा को लेकर यह लगातार दूसरी बड़ी चुनौती है।

बुधवार की घटना: इससे ठीक एक दिन पहले शहर के लगभग 30 प्रतिष्ठित स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

मौजूदा स्थिति: सचिवालय जैसी महत्वपूर्ण इमारत को निशाना बनाने की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस धमकी के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

नोट: सुरक्षा के मद्देनजर सचिवालय के आसपास के रास्तों पर आवाजाही को सीमित कर दिया गया है और गहन चेकिंग जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button