बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, खूंखार नक्सली कमांडर समेत 18 माओवादी ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए एक भीषण मुकाबले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में अब तक 18 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनके शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं।
शहीद जवानों को अंतिम विदाई: दुखद रूप से, इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के तीन बहादुर जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों को आज बीजापुर-गंगालूर मार्ग स्थित पुलिस लाइन के शहीद वाटिका परिसर में भावभीनी अंतिम सलामी दी गई।
कुख्यात कमांडर वेल्ला मोडियम मारा गया
मारे गए नक्सलियों में माओवादी संगठन का एक कुख्यात चेहरा भी शामिल है। पुलिस ने पुष्टि की है कि गंगालूर एरिया कमेटी का प्रमुख और संगठन के खुफिया विंग का कमांडर वेल्ला मोडियम उर्फ मंगू मोडियम इस कार्रवाई में मारा गया। वेल्ला मोडियम कई बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड था, जिसमें पेद्दाकोरमा में एक नाबालिग, एक छात्र और एक ग्रामीण की हत्या शामिल है। वेल्ला के साथ कुल 15 माओवादियों को मार गिराया गया है।
ऑपरेशन और बरामद हथियार
सुरक्षा बलों ने मौके से एसएलआर (SLR), इंसास (INSAS) और 303 राइफलें जैसे हथियार बरामद किए हैं। इस बड़े ऑपरेशन में डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF), कोबरा (COBRA) और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीम शामिल थी।
घायल जवानों की स्थिति: डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अतिरिक्त बल तैनात: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया है कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है।
शहीद जवानों के नाम
देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों के नाम इस प्रकार हैं:
प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, डीआरजी बीजापुर
आरक्षक दुकारू गोंडे, डीआरजी बीजापुर
जवान रमेश सोड़ी, डीआरजी बीजापुर
बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में यह अभियान फिलहाल जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है।
















