सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्रमुख समेत 4 माओवादी ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को उल्लेखनीय सफलता मिली है। इस ऑपरेशन में जवानों ने नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कमांडर दिलीप वेंडजा और एक महिला माओवादी सहित कुल चार नक्सलियों को मार गिराया है। यह संयुक्त कार्रवाई डीआरजी (DRG) और अन्य सुरक्षा इकाइयों द्वारा अंजाम दी गई।
खुफिया इनपुट पर आधारित ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को सटीक जानकारी मिली थी कि कुख्यात नक्सली नेता पापा राव अपने दस्ते के साथ नेशनल पार्क इलाके में सक्रिय है। इस सूचना के आधार पर जवानों की टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। खुद को घिरता देख नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला।
घटनास्थल से हथियार और सामग्री बरामद
काफी देर तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली पीछे हटने पर मजबूर हो गए। जब इलाके की तलाशी ली गई, तो वहां से चार नक्सलियों के शव बरामद हुए। मारे गए नक्सलियों में प्रमुख रूप से दिलीप वेंडजा की पहचान की गई है। मौके से भारी मात्रा में युद्ध सामग्री और हथियार भी मिले हैं, जिनमें शामिल हैं:
दो एके-47 राइफलें
अन्य देसी हथियार
नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोग का सामान
पापा राव के गढ़ में बड़ी सेंध
यह मुठभेड़ उस क्षेत्र में हुई है जिसे दुर्दांत नक्सली पापा राव का गढ़ माना जाता है। पापा राव वर्तमान में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का महत्वपूर्ण सदस्य है। हालांकि पापा राव इस मुठभेड़ में बच निकलने में कामयाब रहा, लेकिन दिलीप वेंडजा जैसे बड़े लीडर का मारा जाना इस क्षेत्र में नक्सली नेटवर्क के लिए एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
वर्तमान में सुरक्षा बल इलाके में अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं और फरार नक्सलियों की तलाश में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
















