मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ओड़गी में सड़क और पुलिया निर्माण का किया औचक निरीक्षण

रायपुर। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर ज़िले के ओड़गी विकासखंड में धरसेड़ी-कर्री-कुप्पी मार्ग पर लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाई जा रही सड़क और पुलिया का अचानक दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान, मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने नई बनी सड़क की गुणवत्ता, इस्तेमाल की गई सामग्री और पूरी निर्माण प्रक्रिया की गहनता से जाँच की। इस जाँच में यह सामने आया कि सड़क के कई हिस्सों में निर्माण मानकों का ठीक से पालन नहीं किया गया है, और काम अभी अधूरा है। इस पर उन्होंने PWD के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और उन्हें तुरंत ज़रूरी सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने संबंधित अधिकारियों और ठेका कंपनी को पूरे मार्ग का फिर से निर्माण तय मानकों की उच्च गुणवत्ता के साथ कराने और निर्धारित समय-सीमा में काम समाप्त करने का आदेश दिया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ग्रामीण इलाकों की सड़कें आम जनता के लिए जीवन रेखा होती हैं, जिन पर परिवहन, एम्बुलेंस सेवाओं, बच्चों के स्कूल जाने और अन्य ज़रूरी सेवाओं की पहुँच निर्भर करती है। इसलिए, कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय PWD के अधिकारी, ओड़गी क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि और गाँव के लोग मौजूद थे।
















