नई दिल्ली (एजेंसी)। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया टी20 सीरीज का आखिरी मैच काफी यादगार रहा। इस मैच में रोहित के बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी निकली। इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर में टीम के जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल सुपर ओवर मैच जीतने वाले पहले कप्तान भी बने।
रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने भारत में अपने 300 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए। रोहित क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक देश में 300 छक्कों का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने भारत में 173 मैच खेलते हुए 301 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं, जिन्होंने 256 छक्के अपने देश में जड़े हैं। वहीं, ब्रेंडन मैकुलम 230 छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।