देश-विदेश
नेपाल की पहली महिला पीएम बनीं सुशीला कार्की

नेपाल (एजेंसी)। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब देश में Gen-Z के आंदोलन और विरोध प्रदर्शनों के कारण राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है। इन प्रदर्शनों के चलते पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस हिंसा में अब तक 51 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।