देश-विदेश

तमिलनाडु भगदड़ : राहुल गांधी ने सीएम स्टालिन और टीवीके प्रमुख विजय से बात की

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय से करूर भगदड़ की घटना पर बात करके जानकारी ली है।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को फोन करके करूर में हुए हादसे का ब्यौरा लिया। इसके अलावा, उन्होंने अभिनेता-राजनेता विजय से भी फोन पर बात की और उनके समर्थकों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

41 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की चुनावी रैली के दौरान हुई इस दुखद भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। रविवार देर रात वेलुसामीपुरम की एक महिला की मौत होने से यह आंकड़ा बढ़ा। रैली के बाद से महिला लापता थीं, बाद में उनके रिश्तेदारों को पता चला कि उन्हें करूर सरकारी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा शनिवार शाम को हुआ, जब अभिनेता विजय को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। चश्मदीदों के मुताबिक, भीड़ क्षमता से अधिक थी और जैसे ही लोग टीवीके नेता की एक झलक पाने के लिए आगे बढ़े, अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि कुछ समय के लिए बिजली गुल हो जाने से भी भगदड़ और बढ़ गई। इस भगदड़ में कई लोग संकरी जगहों पर फंस गए, कुछ बेहोश हो गए, और कई कुचले गए।

रविवार रात तक 34 शवों की पहचान करके उनके परिवारों को सौंप दिया गया था। इस हादसे में 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

हादसे के बाद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने करूर में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को हृदय विदारक बताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button