देश-विदेश
जम्मू-कश्मीर में तोड़ी जा रही आतंकियों की कमर, 8 जगहों पर पुलिस की रेड

जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में श्रीनगर सहित कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां जिलों में चल रही है। यह तलाशी अभियान प्राथमिकी संख्या 3/2023 से जुड़े मामले में अदालत से वारंट मिलने के बाद चलाया गया है।