‘कांग्रेस के मंच से मेरी मां को दी गई गालियां देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है’ : पीएम मोदी

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।
पीएम मोदी ने मां के अपमान का मुद्दा उठाया
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के एक कार्यक्रम के मंच से उनकी मां को गाली दी गई, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह घटना बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई थी।
पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “मेरी मां को गाली देना सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है।” उन्होंने कहा, “मां हमारा संसार है, मां हमारा स्वाभिमान है। जिस तरह की घटना बिहार में हुई, उससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है और मैं जानता हूं कि यह सुनकर बिहार की हर मां को भी उतना ही बुरा लगा होगा।”
प्रधानमंत्री ने अपनी दिवंगत मां का जिक्र करते हुए कहा कि उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें आरजेडी-कांग्रेस के मंच से अभद्र गालियां दी गईं। उन्होंने इस घटना को ‘बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला’ बताया और सवाल किया कि उनकी मां का क्या कसूर था कि उन्हें ऐसी गालियां दी गईं।
उन्होंने बिहार की लाखों माताओं और बहनों को देखकर अपना दुख साझा किया और उनके आशीर्वाद से इस पीड़ा को सहने की बात कही।
















