भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बंगाली समाज का योगदान है महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल (एजेंसी)। जबलपुर के ऐतिहासिक सिटी बंगाली क्लब में आयोजित एक गरिमामयी समारोह के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर ‘सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन’ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण भी किया गया।
सांस्कृतिक धरोहर और बंगाली समाज का गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाली समाज ने भारत की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को समृद्ध करने में अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया:
ऐतिहासिक जुड़ाव: सिटी बंगाली क्लब वह स्थान है जहाँ स्वयं नेताजी के चरण पड़े थे, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
साहित्यिक योगदान: बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित ‘वंदे मातरम्’ ने पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया।
शिक्षा पर जोर: क्लब द्वारा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं और राज्य सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
नेताजी का राष्ट्र को आह्वान
मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी और नेताजी की जयंती के सुखद संयोग पर बधाई देते हुए कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” जैसे नारों ने भारतीय जनमानस में क्रांति की ज्वाला जगाई। उन्होंने आजाद हिंद फौज के माध्यम से देश की स्वतंत्रता में नेताजी की निर्णायक भूमिका को याद किया।
केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा का संबोधन: बंगाल की अस्मिता का सम्मान
केंद्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने बंगाल के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र सरकार बंगाली संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कुछ प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं:
क्लासिकल लैंग्वेज: बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया जाना।
विश्व धरोहर: यूनेस्को द्वारा दुर्गा पूजा को सांस्कृतिक धरोहर और शांति निकेतन को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता।
राष्ट्रीय एकता: धारा 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर का मुख्यधारा से जुड़ना और पूरे देश में ‘एक विधान’ लागू होना।
“नेताजी का जबलपुर प्रवास और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इस क्लब से जुड़ाव इस संस्था की महत्ता को दर्शाता है। हमें बंगाल के गौरव को कभी ओझल नहीं होने देना चाहिए।” — श्री जे.पी. नड्डा
संस्था का गौरवशाली इतिहास
सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी एसोसिएशन मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी और एकमात्र बांग्ला लाइब्रेरी है।
स्थापना: इसकी शुरुआत 1925 में जबलपुर नगर निगम के प्रथम अध्यक्ष राय बहादुर प्रभात चंद्र बोस ने अपनी पत्नी की स्मृति में की थी।
सामाजिक कार्य: यह संस्था पिछले 95 वर्षों से एक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल का सफल संचालन कर रही है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सहित कई विधायक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
















