राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया गहरा दुःख

नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दोनों नेताओं ने उनके निधन को भारतीय सिनेमा जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति बताया।
‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर, धर्मेंद्र जी का निधन 89 वर्ष की आयु में हुआ। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में संपन्न हुआ।
राष्ट्रपति और अन्य नेताओं की श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि जाने-माने अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा, “सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक, उन्होंने अपने दशकों लंबे शानदार करियर में कई यादगार प्रस्तुतियाँ दीं। भारतीय सिनेमा की एक महान हस्ती के रूप में, वह एक ऐसी विरासत छोड़कर गए हैं जो कलाकारों की नई पीढ़ियों को लगातार प्रेरित करती रहेगी। उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ‘एक्स’ पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन से बहुत दुख हुआ। उन्होंने अपने बेमिसाल आकर्षण (charm) और ईमानदारी से कई यादगार किरदारों में जान डाल दी। भारतीय सिनेमा में उनका असाधारण योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी: एक युग का अंत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्मेंद्र के जाने से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “धर्मेंद्र एक प्रतिष्ठित (Iconic) फिल्मी हस्ती और अद्भुत अभिनेता थे, जो अपने हर किरदार में आकर्षण और गहराई लेकर आते थे। उन्होंने जिस तरह की विविध भूमिकाएं निभाईं, उससे अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ।” मोदी जी ने आगे कहा कि धर्मेंद्र अपनी सादगी, विनम्रता और प्रेमपूर्ण स्वभाव के लिए भी उतने ही जाने जाते थे। इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाएँ धर्मेंद्र के परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के साथ हैं। प्रधानमंत्री ने अंत में “ओम शांति” कहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गृह मंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल की संवेदनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत हो उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “धर्मेंद्र देओल के निधन से भारतीय सिनेमा ने अपना एक अमिट, स्नेही और दिलों में बसने वाला सितारा खो दिया। उनका जाना केवल एक अभिनेता का जाना नहीं, बल्कि उस युग का अंत है जिसने पर्दे पर सादगी, भावनाओं और अपनेपन को नई पहचान दी।”
















