देश-विदेश
UK-कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद पुर्तगाल ने भी दी फिलिस्तीन को मान्यता

वाशिंगटन (एजेंसी)। पुर्तगाल ने भी अब स्वतंत्र फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दे दी है। इस फ़ैसले का ऐलान पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रंगेले ने रविवार को किया। पुर्तगाल से पहले कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम भी फ़िलिस्तीन को मान्यता दे चुके हैं।
विदेश मंत्री ने अपने बयान में कहा कि पुर्तगाल दो-राज्य समाधान (Two-state solution) का समर्थन करता है और इसे इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच स्थायी शांति का एकमात्र उपाय मानता है। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि फ़िलिस्तीन को मान्यता देना पुर्तगाल की एक बुनियादी और सुसंगत नीति है। उनका मानना है कि दो-राज्य समाधान ही न्याय और शांति ला सकता है, जिससे दोनों राष्ट्र शांतिपूर्ण तरीक़े से एक साथ रह सकेंगे।
















