छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
कारीगरों के लिए जीवन समर्पित करने वाले विश्वनाथन आचारी को ‘भारत सेवा सम्मान’
भिलाई – बीते पांच दशकों से ज्यादा समय से कारीगरों उत्थान के लिए जीवन समर्पित करने वाले भिलाई के वी विश्वनाथन आचारी को “भारत सेवक समाज” द्वारा सम्मानित किया जाएगा ! कारीगरों के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था “वंशानुगत एंड अदर डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वी. विश्वनाथन आचारी को 12 अप्रैल को सद्भावना ऑडिटोरियम कवडियार, तिरुवनंतपुरम केरल में एक भव्य समारोह में सेंट्रल भारत सेवक समाज के चेयरमैन डॉ बीएस बालचंद्र द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा ! उपरोक्त जानकारी देते हुए VADF के सचिव आर. सुजीत ने बताया कि, कारीगरों की कला को संरक्षण एवं उत्थान के लिए केरल में जन्मे वी विश्वनाथन आचारी ने छत्तीसगढ़ से विगत 52 सालों में देशभर में परंपरागत एवं गैर परंपरागत कारीगरों के लिए जीवन समर्पित कर दिया