छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
मध्यान्ह भोजन के दौरान बड़ी लापरवाही.. खाना परोसते समय गर्म दाल की गंजी में गिरने से झुलसी बच्ची…
राजेश कुमार IMNB कांकेर ब्यूरो
भानुप्रतापपुर। मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान पहली कक्षा की छात्रा गर्म दाल से भरे बर्तन में गिरने से गंभीर रूप से झुलस गई। भानुप्रतापपुर स्थित गौतम अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है…*
जनपद प्राथमिक शाला बांसला में सोमवार को बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जा रहा था। बच्चों को लाइन लगाकर भोजन परोसा जा रहा था. इसी बीच धक्का-मुक्की में पहली कक्षा की छात्रा तेजेश्वरी टांडिया दाल की गंजी में गिर गई. दाल गर्म होने की वजह से बच्ची बुरी तरह से झुलस गई।