टॉप न्यूज़देश-विदेश
बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री भजन, सड़क से नीचे उतरी कार

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मंगलवार शाम को बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि उनकी सरकारी गाड़ी के दो पहिए सड़क से नीचे उतरकर नाले में फंस गए। हालांकि तुरंत दूसरी गाड़ी से उन्हें आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे गोवर्धन से पूंछरी का लौठा जा रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूंछरी के लौठा पहुंचकर गिरिराज बाबा के दर्शन किए और श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक पूजा कर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। इससे पहले उन्होंने मुखारबिंद पर भी गिरिराज बाबा के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह अपने गृह क्षेत्र भरतपुर का पहला दौरा था।