आमाबेड़ा और इरागांव क्षेत्र में आने वाले चर्रेमर्रे, अमाबेड़ा, इरागांव और अर्रा गांव के बीएसएफ कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया।
राजेश कुमार अन्तागढ़ ब्यूरो /135 बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट श्री नवल सिंह के द्वारा जनता तथा बीएसएफ के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और आपसी विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया। इसके अंतर्गत 24/04/2023 को अंतागढ़ संभाग के थाना आमाबेड़ा और इरागांव क्षेत्र में आने वाले चर्रेमर्रे, अमाबेड़ा, इरागांव और अर्रा गांव के बीएसएफ कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया। । इस कार्यक्रम में कुल 13 सौ से अधिक स्थानीय ग्रामीण जिनमें महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी शामिल थे पूरे उत्साह और खुशी के साथ शिरकत किए। आम ग्रामीणों के अलावे इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस के प्रतिनिधि, और आसपास के सभी सम्मानित लोग शामिल हुए। सीओबी इरागांव में 372 ग्रामीणों के अलावा ‘ श्री सुभाष चंद्र मुवाल, एसी, कंपनी कमांडर,एफ’ कंपनी 135 बीएसएफ, इंस्पैक्टर राजेंद्र मंडावी (टीआई) थाना इरागांव , डुंडाबेमा पंचायत के सरपंच श्री अंकालु पटेल, चुरेगांव पंचायत के सरपंच श्री तुलसी मंडावी, मनकोट पंचायत के सरपंच लक्ष्मी लता, बराखोली पंचायत के सरपंच जयस उइके, बंशी सलाम सरपंच पड्डे पंचायत और हिचका पंचायत सरपंच श्रीमती सुखवती मरावी और शिक्षक-गण उपस्थित थे। आमाबेड़ा से इंस्पेक्टर ओंकार सिंह कम्पनी कमांडर ‘बी’ कंपनी 135 बीएन बीएसएफ, थाना आमाबेड़ा टी आई जितेन साहु, तिमनार सरपंच अंकालू पटेल, फूपगांव सरपंच कमल काबत कुंजल,मतला सरपंच राम सिंह हिरका , प्रिंसिपल श्री आर सी नितम, सोरे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देव राम पटेल इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वहीं चार्रेमर्रे ‘डी’ कंपनी के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुरेंद्र के साथ साथ श्री बुट्टी राम सलाम (सरपंच), मोहन सिंह (सहायक सरपंच), बड़े पिंजौरी,श्री सोमनाथ नाग प्राचार्य, उच्च विद्यालय बी/पिंजौरी, राजू रामद्रो मध्य विद्यालय बी/पिंजौरी, श्री कमल सिंह प्राथमिक विद्यालय हुर्रापिंजोरी ने भी नागरिक कार्यक्रम में भाग लिया। वैसे ही बीएसएफ कैंप अर्रा से कम्पनी कमांडर श्री राजेन्द्र मीणा के साथ श्री रमेश मंडावी सरपंच गांव आर्रा, श्री सुद्रम गावड़े सरपंच गांव कालेपाल और श्री रंशिला कावड़े गांव अलानार और श्री हेम सिंह बघेल प्रिंसिपल अलानार मिडिल स्कूल, श्री मेटी राम, हेड मास्टर आरा प्राइमरी स्कूल और बुधे राम जुले, कोरहनूर प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों को साड़ी, शाल, स्लीपर, मच्छरदानी, स्कूल बैग और पानी की बोतल जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। कार्यक्रम के बाद सभी ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह और खुशी का माहौल था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बीएसएफ के द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के चलाए जाने को एक बहुत सकारात्मक पहल बताया तथा कहा कि इससे ग्रामीणों में सुरक्षाबलों के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत होगी।
Shri Naval Singh, Commandant, 135 Battalion BSF, took another step towards nourishing the cordial relation and mutual trust between the local public and the BSF. Under this, on 24/04/2023, a civic action program was conducted in BSF camps of Charremarre, Amabeda, Iragaon and Arra villages falling under Amabeda of Antagarh Subdivision and Iragaon PS. About 1500 local villagers including women, children and men participated in this program with full enthusiasm and happiness. Apart from the common villagers, the local people’s representatives, representatives of the police, and all the respectable people around took part in this program. Apart from hundreds of villagers in COB Eragaon, ‘Shri Subhash Chandra Muwal, AC, Company Commander, F’ Company 135 BSF, Inspector Rajendra Mandavi (TI) PS Eragaon, Sarpanch of Dundabema Panchayat Shri Ankalu Patel, Sarpanch of Churegaon Panchayat Shri Tulsi Mandavi, Mankot Panchayat Sarpanch Lakshmi Lata, Barakholi Panchayat Sarpanch Jayas Uike, Banshi Salam Sarpanch Padde Panchayat,And Hichka Panchayat Sarpanch Mrs. Sukhwati Maravi and teachers were present. Inspector Omkar Singh from Amabeda, Company Commander ‘B’ Company 135 Bn BSF, Thana Amabeda TI Jiten Sahu, Timnar Sarpanch Ankalu Patel, Phupgaon Sarpanch Kamal Kabat Kunjal, Matla Sarpanch Ram Singh Hirka, Principal Mr. RC Nitam, Principal of Sore Primary School Shri Dev Ram Patel was present in this program. While Inspector Surendra, Company Commander of Charremarre ‘D’ Company along with Shri Butti Ram Salam (Sarpanch), Mohan Singh(Assistant Sarpanch), Bade Pinjori, Mr. Somnath Nag Principal, High School B/Pinjori, Raju Ramdro Middle School B/Pinjori, Mr. Kamal Singh Primary School Hurrapinjori also participated in the civic programme. Similarly, from BSF Camp Arrah Company Commander Mr. Rajendra Meena Mr. Ramesh Mandavi Sarpanch Village Arrah, Mr. Sudram Gawde Sarpanch Village Kalepal and Mr. Ranshila Kavde Village Alanar and Mr. Hem Singh Baghel Principal Alanar Middle School participated. Essential items like sarees, shawls, sleepers, mosquito nets, school bags and water bottles were distributed to all the villagers in the programme. After the program there was an atmosphere of great enthusiasm and happiness among all the villagers. Local people’s representatives termed the running of such programs by BSF as a very positive initiative and said that this would further strengthen the sense of cooperation and trust in the security forces among the villagers. आई एम एन बी समाचार एजेंसी राजेश कुमार ब्यूरो चीफ अंतागढ़ से समाचार एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें