छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

जोगी कांग्रेस ने जनपद पंचायत बोड़ला में हुई 5 लोगों की फर्जी भर्ती और बाबू की करोड़ो की काली कमाई (अवैध सम्पत्ति) के सम्बंध को लेकर एफआईआर दर्ज करने एसपी को सौंपा ज्ञापन

जांच अधिकारियों पर उठे सवाल , 2 वर्षों से जांच के नाम पर दोषियों को बचाने में जुटी है शासन प्रशासन – जोगी कांग्रेस

शासकीय सेवकों ने किया सिविल सेवा आचरण नियमो के विपरीत कार्य, सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी ने बनाई करोड़ो की चल-अचल अवैध सम्पत्ति, प्रशासन को शीघ्र संज्ञान लेकर करनी चाहिए कार्यवाही – सुनील केशरवानी

*अल्टीमेटम*
शीघ्र नही हुई कार्रवाई तो जोगी कांग्रेस करेगी आंदोलन – सुनील केशरवानी

कवर्धा : जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सोमवार को जनपद पंचायत बोड़ला में वर्ष 2020 में हुए 5 लोगों की फर्जी नियुक्ति और नियुक्ति कर्ता (बड़े बाबू )सहायक ग्रेड 2 नरेंद्र कुमार राउतकर द्वारा अर्जित करोड़ो की अवैध सम्पत्ति के सम्बंध में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ जिला पंचायत को एफआईआर दर्ज करने प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि हमारे जिला में भ्रष्टाचारियों(आर्थिक अपराध) में लिप्त लोगों को ,खनन माफियाओ को , दोषियों को बचाने शासन प्रशासन के लोग मंत्री अकबर के सरंक्षण में कर रहे है । इसी कारण प्रमाणित दस्तावेज होने के बावजूद 5 लोगों की फर्जी भर्ती के मामले में भी 2 सालों में कार्रवाई नही होना इस बात की पुख्ता सबूत है। जनपद पंचायत बोड़ला में शासन-प्रशासन की नियुक्ति प्रक्रिया को ताक में रख कर एक बाबू ने फर्जी भर्ती कर दिया। और मामले को दो वर्षों से जांच का हवाला देकर दोषियों को बचाया जा रहा है । ये मामला जनपद पंचायत बोड़ला में पदस्थ सहायक ग्रेड 02 नरेन्द्र कुमार राउतकर द्वारा अपने भतीजे सौरभ टेम्बूकर को नौकरी लगाने के उद्देश्य से तात्कीलन जनपद पंचायत सीईओ जेआर भगत व पदाधिरियों द्वारा षड़यत्र पूर्वक 4 लोगों से 20 लाख रुपए लेकर शासन को गुमराह करते हुए भर्ती किया। इतना ही नही बड़े बाबू ने नियम को ताक में रख कर 21.07.2020 से 24.07.2020 के बीच सहायक ग्रेड 03 व भृत्य के पदो में नियम विरूद्ध नियमित शासकीय कर्मचारी के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। अगस्त 2020 से दिसम्बर 2020 तक 199345.00 रू एरियर्स सहित नियमित कर्मचारी के भांती भुगतान कर राजस्व की हानी पहुचांयी गई है। इस विषय के मास्टर माइंड नरेन्द्र कुमार राउतकर सहायक ग्रेड 2 नरेन्द्र व तत्कालीन सीईओ की भूमिका प्रमुख रही है।
*अवैध सम्पत्ति बनाया -*
30 वर्षो की नौकरी में सहायक ग्रेड 02 नरेन्द्र कुमार राउतकर द्वारा ऐसे ही अवैध कृत्य करके करोड़ो रू की सम्पत्ती अवैध रूप से अर्जीत की है जो अपने परिवार (पत्नि, पिता, ससुर) तथा अन्य लोगो के नाम से आदिवासियों व गैर आदिवासियों के नाम से लगभग 50 एकड़ से अधिक कृषि व आवासीय प्लॉट खरीदी गई है। जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 20 एकड़ का प्रमाणित दस्तावेज उनके पास है । जिसमे घोंघा में लगभग 7.30 एकड़ का प्लाट अपने ससुर शंकर पिता मसियाराम के नाम से लिया है। जिसकी दस्तावेजों को आज तक ऑनलाइन नही कराया गया है । जिसमे भी अधिकारियों की मिलीभगत है,जबकि सभी भूमि को ऑनलाइन किया जाना अनिवार्य है। इसी तरह सुक्ष्मता से आर्थिक अपराध अन्वेषड़ ब्यूरो (एन्टीक्रप्सन ब्यूरो) द्वारा जांच कराई जाये तो बेनामी सम्पत्ती का खुलासा होगा। बड़े बाबू नरेन्द्र राउतकर द्वारा किए गए कृत्य शासकीस सेवक के सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरित है।
ज्ञापन सौंपते के मौके पर प्रदेश सचिव केवल चन्द्रवंशी ,अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ,छात्र विंग के जिलाध्यक्ष रंजीत वर्मा सहित जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button