बेमेतरा की घटना लेकर कलेक्टर एसपी की जिले में शान्ति की अपील
कवर्धा बेमेतरा की घटना को लेकर कलेक्टर व एसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिले में शान्ति व्यवस्था के लिए प्रेस के माध्यम से जनता से शांति व सामाजिक सौहाद्र बनाये रखने की अपील की है । सोशल मीडिया में अनावश्यक व बिना पुष्टि की कोई खबर न चलाई जावे । सोशल मीडिया की खबरों को भी पुष्टि जरूर करे । बेमेतरा के बिरनपुर की घटना से क्षेत्र में तनाव पूर्ण माहौल है । समाचारों की पुष्टि के बाद ही जारी करे अफवाह या सोशल मीडिया की खबरों के तथ्यों को जांच कर ही समाचार जारी हो ।
कबीरधाम जिला भी सम्वेदना शील जिला है । गंभीरता से शासन प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है ।
छोटी सी छोटी जानकारी को प्रशासन से भी शेयर करे ।
एसपी डॉ लाल उम्मेन्द सिंग ने कहा कि हम घटना दिवस से नज़र बनाये रखे है । अलग अलग प्रकार के ह्यूमर फैल रहा है । जिससे अफवाफ फैलने से लोगों में भ्रम फैल रहा है । जिससे बचना है । बिना पुष्टि और प्रामाण के कोई खबर प्रसारित न हो । शांति की अपील जरूरी है । शोशल मीडिया में एक एक शब्द और एक एक पोष्ट का महत्व होता है । इसलिए शोशल मीडिया में पोष्ट करने के पहले उन शब्दों के इफ़ेक्ट को जानते समझते ही पोष्ट की जाय । संयम बरतने का समय है । चूंकि बॉर्डर से लगा जिला है गांव है पूर्व में झेल चुके है इसलिए सामाजिक सौहाद्र के लिए प्रयास जरूरी है ।
हमे साम्प्रदायिक सौहाद्र और शांति व्यवस्था बनाये रखने की जरूरत है ।