छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

कलेक्टर, एसपी ने ली राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक

उत्तर बस्तर कांकेर 11 अप्रैल 2023 :-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आज राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें, सूचना तंत्र को मजबूत किया जावे, संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग करें तथा किसी भी प्रकार की घटना एवं शिकायत की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्यवाही किया जावे। अधिकारियों को पूरी सावधानी के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर, एसपी ने कहा कि आम जनता के साथ मधुर व्यवहार करें। धरना, रैली, प्रदर्शन इत्यादि से संबंधित अनुमति देने के पूर्व एसडीएम अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी से सलाह अवश्य लिया जाये। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये।
बैठक में सभी एसडीएम एवं एसडीओपी से उनके क्षेत्र में कानून व्यवस्था के स्थिति की जानकारी भी ली गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार एवं बी.एस.उईके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी एवं तहसीलदार तथा जनपद सीईओ उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button