छत्तीसगढ़ज्योतिषटॉप न्यूज़

कोरोना से बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश जारी

उत्तर बस्तर कांकेर 12 अप्रैल 2023 :-कोरोना संक्रमण दर में सतत वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के प्रसार की रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण के प्रकरणों की सतत निगरानी किया जावे तथा ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड-19 जांच किया जावे।                           कोविड-19 जांच यथासंभव आरटी पीसीआर विधि से ही किया जावे। धनात्मक प्रकरणों के संपर्क व्यक्तियों की पहचान कर लक्षण वाले व्यक्तियों की कोविड जांच अनिवार्य रूप से किया जावे। कोविड-19 प्रकरणों के उपचार हेतु अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, आईसीयू, वेंटीलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइयों की उपलब्धता इत्यादि सुनिश्चित किया जाये तथा कोरोना से बचाव के लिए जनता में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन का प्रचार-प्रसार किया जावे तथा  सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों का तत्काल कोविड जांच करायें।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि वृद्धजनों एवं अन्य बीमारियों जैसे-डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बीमारियां इत्यादि से ग्रसित एवं कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए। भीड़-भाड़ वाले एवं कम हवादार वाले स्थानों मेंं जाने की आवष्यकता हो तो मास्क अवष्य लगायें। खांसते एवं छींकते समय रूमाल या टिशू पेपर से मुँह एवं नाक ढंक लें, सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें एवं समय-समय पर हाथ धोते रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button