धुमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव -खेड़ापति मंदिर में चल रही भव्य तैयारी -कल निकलेगा भव्य शोभायात्रा
कवर्धा- 5 और 6 अप्रैल को खेड़ापति हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ेगा और मंदिर परिसर जय-जय श्रीराम व हनुमत लला के जयकारे से गूंजता रहेगा. हनुमान जयंती पर नगर के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन किया जाता है. सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है.
मठपारा स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुरुवार को सुबह 8 से श्री हनुमान चालिसा सामूहिक पाठ, 9.30 बजे से रुद्राभिषेक, दोपहर 12 बजे भव्य श्रृंगार, जन्मोत्सव, आरती व प्रसाद वितरण, दोपहर 1 बजे भण्डारा भोज व प्रसादी वितरण किया जाएगा. जन्मोत्सव को भव्य रुप से मनाने के लिए मंदिर समिति के साथ बजरंग दल के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं.
बाक्स में
मंदिर में दर्शन करने के उपरांत हजारों श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद वितरण का लाभ भी ले सकेंगे. इसके अलावा खेड़ापति दादा को 1100 मगज लड्डूओं का अर्चन करेंगे. इसी दौरान श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही श्री हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामचरित्र मानस का पाठ कर सकेंगे. महिला मंडली द्वारा मानस गान आयोजित होगा. पहले दिवस मंदिर में संपूर्ण रामायण का अखंड पाठ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेंगे. गुरुवार शाम 4 हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते रात्रि 7.30 बजे भारत माता चौक पर महाआरती होगा.