टॉप न्यूज़देश-विदेश

अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, एक महिला समेत 7 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली (एजेंसी)।  अश्विन नगर में पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत 7 लोगों को बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया। इसके अलावा 12 लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, एक सर्वर और 47,600 रुपये की नकदी जब्त की है। आरोपियों को 18 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया, जबकि दो आरोपी फरार हैं।  पुलिस को कॉल सेंटर के बारे में 28 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद एक बंगले से संचालित हो रहे कॉल सेंटर पर बृहस्पतिवार को छापा मारा। आरोपी अमेरिकी नागरिकों को कंप्यूटर वायरस के बारे में फर्जी सूचनाएं भेजते थे। इस दौरान वे खुद को अधिकृत सॉफ्टवेयर फर्मों के कर्मचारी के रूप में पेश करते थे। इसके बाद आरोपी उन्हें सुधार के लिए भुगतान के लिए गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए कहते थे।

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने भिखारियों से की किसानों की तुलना

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के किसान फसल बीमा योजना को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। माणिकराव ने कहा कि भिखारी भी एक रुपये नहीं लेता, लेकिन हमारी सरकार एक रुपये में किसानों को फसल बीमा का लाभ दे रही है। विपक्ष ने कृषि मंत्री के इस बयान को किसान विरोधी करार दिया। कृषि मंत्री के बयान पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि माणिकराव ने किसानों को भिखारी कहकर हद पार कर दी है। उनका यह बयान सत्ता के अहंकार को दर्शाता है।

सुशांत मौत मामला : बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई 19 को

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दायर जनहित याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 19 फरवरी को सुनवाई होगी। याचिका में राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की  रहस्यमय हालात में मौत के सिलसिले में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी और पूछताछ की मांग की गई है। वहीं, राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा कि इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि सही और जल्द फैसला आएगा।

बुजुर्ग महिला से घूस लेने पर एसआरए के तीन सर्वेक्षक गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पूर्वी उपनगर में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) के तीन निजी सर्वेक्षकों को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला की झोपड़ी को सर्वे में शामिल करने के एवज में घूस मांगी थी। महिला के पोते ने बताया कि आरोपियों ने कुल एक लाख रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत उसने एसीबी में की थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button