छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

महासमुंद: आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत डाटा एंट्री सुनिश्चित करें : कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर

गोबर ख़रीदी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
महासमुंद 3 मई 2023/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कर्मचारी डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री की धीमी गति पर नाराज़गी जतायी। उन्होंने दो दिन के भीतर कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में डाटा एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों का शत प्रतिशत डाटा एंट्री हो चाहे वह संविदा, प्लेसमेंट, डेली वेजेस क्यों न हो सभी विभाग के नोडल अधिकारी को सॉफ्टवेयर यूजर मैनुअल, यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर लें।
 उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं गोधन न्याय योजना में गोठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदीए वर्मी कम्पोस्ट निर्माणए खाद विक्रय के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसमें अब लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी गोठानों में गोबर क्रयए खाद निर्माण व वर्मी खाद के विक्रय में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामों में सरकारी निर्माण काम में बाधा डालने या काम रोकने वाले सरपंचों के विरूद्ध भी कार्रवाई करने कहा।
   कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने शत प्रतिशत सभी गोठानों में प्रत्येक पखवाड़े 30 क्विन्टल तक गोबर खरीदी की मात्रा सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने गोठान में वर्मी टांका भराव स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार शेड व टांका निर्माण करने की बात कही। उन्होंने गोठानों में खाद निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए गोठानों में गोबर खरीदने के आधार पर खाद निर्माण में गंभीरता से प्रगति लाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक ने गोठानों में गोबर ख़रीदी और रिपा की प्रगति की जानकारी दी ।
     उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक की मरीजों के उपचार दवाईयों की उपलब्धता नियमित रुप से हाट.बाजार क्लिनिक संचालन करने को कहाए जिलें में संचालित समस्त विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिएए इसके अलावा जल.जीवन मिशनए सभी शासकीय संस्थाओं में रनिंग वाटर की व्यवस्थाए पोषण पुनर्वास केन्द्रों में बच्चों की देखभाल एवं उपस्थितिए आयुष्मान एवं आधार कार्ड बनाने में प्रगति लाने एवं लंबित प्रकरणों की समय.सीमा में निराकृत करने संबंधीनिर्देश दिए।
    बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की जानकारी देते हुए कहा कि नदी किनारे किसानों को प्रोत्साहित कर लगभग 200 एकड़ में टिशू कल्चर बांसए क्लोनल नीलगिरीए मिलिया डूबियाए टिशू कल्चर सागौन के पौधे लगाये जा रहे है ।महासमुंद में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैं ।उन्होंने अधिकारियों से अपने आस.पास के किसानोंएपरिचित को जिनके पास ज़मीन है। उन्हें योजना से लाभ उठाने प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया ।इस योजना का लाभ किसानए इच्छुक भूमि स्वामीए शासकीयए अर्ध शासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थाएँए निजी शिक्षण संस्थाएँए निजी ट्रस्टए पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक उठा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में योजना के तहत इस वर्ष 12 प्रकार की प्रजाति के वृक्ष का रोपण किया जाएगा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button