छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
कौशल्या विहार में संचालित शराब दुकानों को बंद करने के लिए जेसीसी ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
कौशल्या विहार में संचालित शराब दुकान का जीसीसी ने किया विरोध
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 28 अप्रैल 2023। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के रायपुर जिला अध्यक्ष संदीप यदु और अजीत जोगी युवा मोर्चा के नेतृत्व में आज जेसीसी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए कमल विहार को कौशल्या विहार नाम परिवर्तन के बाद कौशल्या विहार स्थित दो शराब दुकान को तत्काल बंद कराने के लिए आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संदीप यदु ने कहा प्रभु श्री राम की माता कौशल्या विहार के नाम पर कमल विहार को किया गया है। जिसका हम रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लोग सहित पूरा छत्तीसगढ़ इस निर्णय का स्वागत करता है परंतु कौशल्या विहार के अंतर्गत संचालित दोनों शराब दुकान को यदि तत्काल बंद नहीं किया जाता है तो यह कौशल्या मां का अपमान होगा और इसमें भगवान राम को मानने वाले समस्त लोगों के भावनाएं आहत होगी ऐसी स्थिति में सरकार को तत्काल इन दोनों शराब दुकान को बंद करनी चाहिए अन्यथा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सड़क पर आकर आंदोलन करेगा। इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा यह हम छत्तीसगढ़ वासियों का सौभाग्य है कि भगवान राम की माता कौशल्या ने छत्तीसगढ़ की पावन धरती में जन्म लिया है और भगवान राम रिश्ते में हमारे भांचा लगते हैं। माता कौशल्या के नाम से की गई कौशल्या विहार में शराब दुकान का संचालन दुर्भाग्य जनक है इसे सरकार तत्काल संज्ञान में लेते हुए बंद करे।