छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
शराबबंदी की मांग करने वाले जोगी कांग्रेस नेता प्रदीप साहू, संदीप यदु को पुलिस ने किया घर से गिरफ्तार
*लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलने का काम कर रही है भूपेश सरकार – प्रदीप*
*दबाई जा रही है विपक्ष की आवाज – संदीप*
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 26 अप्रैल 2023। रायपुर ग्रामीण विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात के पर शराबबंदी की मांग करने वाले अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष संदीप यदु एवं एक दर्जन से भी अधिक जोगी कांग्रेसियों को टिकरापारा पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया। जोगी कांग्रेसियों ने हाथों संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी के फोटो चित्र को लेकर टिकरापारा पुलिस थाना पहुंचे। इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा प्रदेश भर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का भेंट मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में आज रायपुर ग्रामीण में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पूर्व शराबबंदी की मांग करने पर हमें घर से अवैध रूप से गिरफ्तार कर लिया गया, हमने जनघोषण पत्र में किए गए शराबबंदी के वादे को याद दिलाते हुए रायपुर ग्रामीण में भेंट मुलाकात करने से पूर्व शराब बंदी का मांग किया था । क्या शराब बंदी की मांग करना अपराध है ? लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखना गुनाह है ? जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने कहा पुलिस ने हमारी गिरफ्तारी कर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुचलने का काम किया है ऐसा लगता है मुख्यमंत्री जी के। भेंट मुलाकात में सिर्फ कांग्रेसियों की आवाज सुनी जाती है और विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जाता है। जिसका परिणाम कांग्रेस को वर्ष 2023-2024 के विधानसभा में चुनाव में भुगतना पड़ेगा। रायपुर ग्रामीण विधानसभा भेंट मुलाक़ात पर जाने से पहले ही अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ज़िला अध्यक्ष संदीप यदु, हरीश साहू , सुजीत डायरिया, दिन दयाल कुर्रे, शुभम दास, शैलेंद्र यादव, रोशन निषाद, हेमंत ध्रुव, योगेन्द्र देवांगन, इन्द्र कुमार निषाद,नवीन ध्रुव ,मधुर दास आदि को गिरफ़्तार किया।