छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

बीजापुर: किसान मेला जिला स्तरीय उद्यानिकी प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी पामलवाया उद्यान में हुआ आयोजित जिले भर से सुदूर क्षेत्रों के सैकड़ों किसान हुए शामिल

परंपरागत कृषि के स्थान पर उन्नत कृषि एवं तकनीकी मार्गदर्शन से किसानों की आमदनी मे हो रही वृद्धि -श्री शंकर कुड़ियम

बीजापुर 27 अप्रैल 2023- बीजापुर मुख्यालय से नजदीक स्थित पामलवाया उद्यान में एक दिवसीय किसान मेला एवं जिला स्तरीय उद्यानिकी प्रदर्शनी सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान मेला एवं संगोष्ठी कार्यक्रम के उद्देश्य उपयोगिता एवं महत्व के बारे में डिप्टी कलेक्टर श्री विकास सर्वे एवं प्रभारी उद्यान अधीक्षक (भैरमगढ़) श्री रमेश तारम ने विस्तार से बताया। इस संगोष्ठी एवं किसान मेला में सुदूर क्षेत्रों सहित जिले भर के सैकड़ो किसान शामिल हुऐ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है। कृषि में उन्नत तकनीक और विभागीय मार्गदर्शन से जिले के किसान आत्मनिर्भर हो रहे है। श्री शंकर कुड़ियम ने किसानों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ लेकर कृषि क्षेत्र को बढ़ाने, आजिविकामूलक गतिविधियों के माध्यम से धान के अलावा साग-सब्जी, उद्यानिकी फसले, रागी, कोदो कुटकी सहित अन्य फसलों का उत्पादन करने एवं कृषि के साथ-साथ मछली पालन के लिए प्रोत्साहित किया। जिला प्रशासन द्वारा मछली बीज उत्पादन हेतु निर्माण फिश हेचरी से मछली बीज सस्ते दरों पर प्राप्त करने की समझाइस दी। वहीं विभागीय अधिकारियों को कृषि को बढ़ावा देने किसानों का आवश्यक मार्गदर्शन करने को कहा।
इस कार्यक्रम में किसानों ने अपनी आजिविका बढ़ाने उन्नत कृषि के बारे में विभागीय अधिकारियों से संवाद स्थापित कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारियां ली। वहीं कृषि उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन सहित कृषि आनुषंगिक विभागों के विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं को सरल शब्दों में किसानों को अवगत कराया।
सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने मनरेगा से डबरी, तालाब का निर्माण कर मछली पालन के साथ-साथ सिंचाई के स्त्रोत बढ़ाने की बात कही। वहीं सामुदायिक तार फेसिंग, भूमि समतलीकरण, मनरेगा अर्न्तगत खाते से भुगतान के संबंध भ्रांतियों को दूर किया। एवं बैंक सखी के माध्यम से घर पहुंच बैंक सुविधा की जानकारी दी।
उप संचालक कृषि श्री पीएस कुसरे ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की विस्तृत जानकारी साझा कर किसानों की जिज्ञासा को शांत किया एवं कृषि यंत्रों में अनुदान एवं ऑनलाईन प्रक्रिया से कृषि यंत्र प्राप्त करने के बारें में विस्तार से बताया। रागी, कोदो जैसे लघु धान्य फसलों की उपयोगिता एवं उत्पादन की विस्तृत जानकारी दी। इसी तरह मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री मंगीलाल बकोदिया एवं उप संचालक पशुधन विकास श्री राजपूत द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए किसानों को प्रेरित किया। इस अवसर पर आवापल्ली के किसान श्री महेश ककेम ने मत्स्य पालन हेतु तालाब की मांग करने पर सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने मत्स्य निरीक्षक श्री दामोदर यालम को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष बीजापुर श्रीमती बोधी ताती ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषि को बढ़ावा देने आगे आने को कहा। वहीं महिला कृषकों को प्रोत्साहित कर सभी योजनाओं का लाभ लेने की समझाइस दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती सोनम कोरसा, प्रभारी उद्यान अधिकारी श्री सुकालू कचलाम, श्री रमेश मरकाम सहित अधिकारी कर्मचारी एवं किसान मौजूद थे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button