छत्तीसगढ़ज्योतिषटॉप न्यूज़
मिशन परिवार विकास अंतर्गत नव विवाहित दंपत्ति को किया गया ‘‘नई पहल किट’’ का वितरण
परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने नवविवाहित दंपत्तियों को किया जा रहा प्रोत्साहित
बेमेतरा 04 अप्रैल 2023-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित मिशन परिवार विकास योजना के तहत जिले के नव विवाहित दंपत्ति को नई पहल किट वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में मितानिन के माध्यम से नवविवाहित दंपत्तियों के मध्य परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य हेतु नई पहल किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
नई पहल किट एक वैनिटी बॉक्स के अंदर, परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी प्रपत्र, निरोध, माला एन गोली, गर्भवती जांच किट, विवाह पंजीकरण फार्म, श्रृंगार सामग्री एवं संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का नम्बर उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार श्री गणेश टंडन ने जानकारी दी की जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के अस्थायी साधन निरोध छाया पिल्स, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध है। मितानिन के द्वारा गृह भ्रमण के दौरान निरोध, छाया गोली वितरित किया जाता है। जिला परिवार कल्याण सलाहकार शोभिका गजपाल ने बताया कि जिले में वर्ष में चार बार मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है, जिसमें सारथी रथ के माध्यम से जागरूकता, ग्रामीण क्षेत्रों में सास-बहु सम्मेलन एवं मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से गर्भ निरोधक साधनों के बारे में जानकारी प्रदाय की जाती है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे ने बताया कि परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु शासन द्वारा हितग्राहियों को मानदेय भी प्रदाय किया जाता है। अंतरा इंजेक्शन हेतु 100 महिला नसबंदी हेतु 2000 एवं पुरुष नसबंदी हेतु 3000 प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है। नई पहल किट वितरण के समय नवदंपत्ति को संस्थागत प्रसव, प्रथम तिमाही पंजीयन, परिवार नियोजन के विषय में परामर्श स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से दिया जाता है।
नई पहल किट एक वैनिटी बॉक्स के अंदर, परिवार नियोजन साधनों के विषय में जानकारी प्रपत्र, निरोध, माला एन गोली, गर्भवती जांच किट, विवाह पंजीकरण फार्म, श्रृंगार सामग्री एवं संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का नम्बर उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार श्री गणेश टंडन ने जानकारी दी की जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के अस्थायी साधन निरोध छाया पिल्स, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध है। मितानिन के द्वारा गृह भ्रमण के दौरान निरोध, छाया गोली वितरित किया जाता है। जिला परिवार कल्याण सलाहकार शोभिका गजपाल ने बताया कि जिले में वर्ष में चार बार मिशन परिवार विकास पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है, जिसमें सारथी रथ के माध्यम से जागरूकता, ग्रामीण क्षेत्रों में सास-बहु सम्मेलन एवं मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से गर्भ निरोधक साधनों के बारे में जानकारी प्रदाय की जाती है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे ने बताया कि परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु शासन द्वारा हितग्राहियों को मानदेय भी प्रदाय किया जाता है। अंतरा इंजेक्शन हेतु 100 महिला नसबंदी हेतु 2000 एवं पुरुष नसबंदी हेतु 3000 प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है। नई पहल किट वितरण के समय नवदंपत्ति को संस्थागत प्रसव, प्रथम तिमाही पंजीयन, परिवार नियोजन के विषय में परामर्श स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से दिया जाता है।