उत्तर बस्तर कांकेर: नोडल अधिकारी ने लिया प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने बैठक 3786 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
उत्तर बस्तर कांकेर 28 अप्रैल 2023 :- प्रवेश आवासीय विद्यालय में शिक्षण सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9वी में प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 02 बजे तक किया जाएगा। नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर ए.एस पैकरा ने परीक्षा संपन्न कराने हेतु बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। परीक्षा का सफल संचालन के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक सुश्री जयामनु को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासकीय अधिकारी आरपीएस ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रमेश कुमार वट्टी, प्रभारी मण्डल संयोजक एसके कुल्हरिया को प्रेक्षक बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा में 3786 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिसके लिए 09 परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय भानुप्रताप देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव, शहीद रामकुमार यादव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट, शासकीय हाई स्कूल कन्या आश्रम सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़पिछवाड़ी और पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल इमलीपारा कांकेर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर जीएस नाग, सहायक प्रोफेसर एसआर बंजारे, प्राचार्य रचना श्रीवास्तव, सरिता भास्कर, गीता राठौर, कैलाश कुमार तारक, तेजराम कौशिक सहित दिनेश ठाकुर, योगेश रजक उपस्थित थे।