छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
युथ क्लब का शपथ ग्रहण सम्पन्न
यूथ क्लब कवर्धा का शपथ ग्रहण दिनांक 1 , 4 , 2023 शनिवार को सभी वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इससे पहले यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्षों धनसुख पटेल गौतम लूनिया महेश खुराना संजय देसाई जसविंदर बग्गा का सम्मान किया गया उसके बाद क्लब के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष धनसुख पटेल द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलवीर खनूजा को शपथ दिलाई गई फिर नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई पूर्व अध्यक्ष धनसुख पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में क्लब को नई ऊंचाई तक ले जाने की बात कही और मिलजुल कर कार्य करने को कहा अंत में क्लब के सचिव जसवंत छाबड़ा ने पहुंचे हुए सभी वरिष्ठ जनो व क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।