हनुमान जन्मोत्सव व विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन ने किये कई कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान के साथ पदाधिकारियों की नियुक्ति
नारी शक्ति सम्मान के साथ पदाधिकारियों की नियुक्ति
डोंगरगढ़ मे रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन की शाखा प्रारंभ
छत्तीशगढ़ की ख्यातिनाम पुनर्विवाह की संस्था रायपुर ब्राइट फाऊंडेशन ने अपनी पहली शाखा का शुभारंभ डोंगरगढ़ से किया है । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत सचिव डॉ मनोज ठाकुर, उपाध्यक्ष अनघा करकशे , अंजली शितूत, अन्नपूर्णा शर्मा, की उपस्थिति में डोंगरगढ़ शाखा के पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से निर्वाचन हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रकाश गिरधर , उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा , सचिव वैशाली देशकर , सहसचिव किरण देउडकर , कोषाध्यक्ष हरिष मोटघरे , सहित कार्यकारिणी सदस्य विकास चौधरी , रितु चौधरी , धन्नुलाल महोबिया , संध्या गिरधर , प्रदिप सिसोदिया , प्रविणा हुददार , बिसराम साहू बने । इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने शीघ्र ही डोंगरगढ़ मे परिचय सम्मेलन का आयोजन करने की बात कही । डोंगरगढ की समाज सेवी महिलाओं को श्रीफल स्वागत माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया। रायपुर ब्राइट फाउंडेशन डोंगरगढ़ की तरफ से डोंगरगढ़ के समीप ग्राम बछेड़ा भाटा मैं विश्व स्वास्थ्य दिवस एवं हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं वृद्ध महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान फुलकुंवर ध्रुव एवं द्वितीय स्थान पर रामकली विजाई को पुरस्कृत किया गया। ग्राम वासियों को टी बी संक्रमण से संबंधित बीमारी की जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा और चिकित्सा के बारे में जागृत किया गया । इस अवसर पर सरपंच सत्यवती वर्मा व स्वास्थ्य विभाग के सरोज राजेकर एवं लोकेश मंडावी ज्योति केड़े , योगा प्रशिक्षक मुकेश साहू का सम्मान किया गया । उपस्थित ग्राम के प्रमुख लोगों को संस्था की उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा के हाथों पीपल वृक्ष वितरण किया गया जिसे ग्राम के तालाबों के किनारे रोप कर उसकी सुरक्षा व संरक्षण की जवाबदारी भी गांव वालो को बांटी गई।