छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने मुंबई के ताजमहल पैलेस में एससीओ मिलेट खाद्य महोत्सव की प्रशंसा की
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के ताजमहल पैलेस में आयोजित एससीओ मिलेट खाद्य महोत्सव की सराहना की है।
मुंबई के ताजमहल पैलेस में आयोजित एससीओ मिलेट खाद्य महोत्सव में जलगांव के ज्वार, नागपुर के मिलेट, औरंगाबाद की रागी को खाद्य सामग्री के रूप में शामिल किए जाने के बारे में स्थानीय सांसद श्री मनोज कोटक ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी।
इसके उत्तर में प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा:
“मुंबई में श्री अन्न को लोकप्रिय बनाने का एक प्रशंसनीय प्रयास।”
***