छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर की उत्कृष्ट शिक्षाओं का स्मरण किया
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;
“आज एक विशेष दिन है, जब हम भगवान महावीर की उत्कृष्ट शिक्षाओं को याद करते हैं। उन्होंने एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण का मार्ग दिखाया। उनसे प्रेरणा लेकर, हम सदैव दूसरों की सेवा करें और गरीब एवं पिछड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।”