छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देश-विदेश
प्रधानमंत्री ने बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य की झलकियां साझा कीं
प्रधानमंत्री ने बाघों के संरक्षण के लिये कड़ी मेहनत करने वाले सभी लोगों का अभिनंदन किया
New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री ने बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य के अपने दौरे की झलकियां साझा की हैं। उन्होंने बाघों के संरक्षण के लिये कड़ी मेहनत करने वाले वन अधिकारियों, प्रहरियों, बाघ संरक्षण में जुटे स्टाफ और इस कार्य में लगे अन्य सभी लोगों का अभिनंदन भी किया।
श्रृंखलाबद्ध ट्वीटों में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
“एक विशेष दिन, विविधतापूर्ण वनस्पतियों और जीव-जंतुओं के बीच तथा बाघ की संख्या के बारे में सुखद समाचार…..ये रहीं आज की झलकियां।”