पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन के बर्थडे से 1 दिन पहले शुरू होगा जश्न, 8 अप्रैल को मचेगा धमाल
अल्लू अर्जुन के बर्थडे को लेकर है खास प्लान.
मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा : दि राइज’ (Pushpa: The Rise) का सीक्वल ‘पुष्पा : दि रूल’ (Pushpa : The Rule) इस समय सबसे ज्यादा चर्चित विषय है. पहले पार्ट को मिली भारी सफलता के बाद अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार है. ना सिर्फ साउथ के बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शक भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. अब फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अप्रैल का दूसरा सप्ताह फिल्म के लिए खास होगा. साथ ही फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आज 11 बजकर 7 मिनट पर मिलेगा.
फिल्म ‘पुष्पा’ 17 दिसम्बर 2021 को रिलीज हुई थी. फिल्म को सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया था. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल लीड भूमिका में थे. फिल्म देशभर में काफी पसंद किया गया था और इसने 350 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. यही वजह है कि जब से फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हुई है तब से ही फिल्म से जुड़े हर अपडेट पर लोगों की नजर है.
आज 11 बजे खास घोषणा
फिल्म ‘पुष्पा’ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फिल्म को लेकर मंगलवार को एक पोस्ट जारी की गई. इसके अनुसार, आज यानी बुधवार को 11 बजकर 7 मिनट पर फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट दी जाएगी. फोटो पर लिखा है ‘इट्स टाइम, 11:07 टुमॉरो. पुष्पा: दि रूल’.
8 अप्रैल को बर्थडे पर मिलेगा सरप्राइज
फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है. 8 अप्रैल 1982 को ‘बन्नी’ यानी अल्लू का जन्म हुआ था. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ की झलक इसी दिन देने की प्लानिंग की जा रही है. खबर है कि फिल्म का टीजर 8 अप्रैल को जारी होगा. वहीं, बर्थडे से 1 दिन पहले 7 अप्रैल को भी एक स्पेशल गिफ्ट प्लान किया गया है.