छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़

रायगढ़: कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रखने प्रशासन व पुलिस का समन्वय महत्वपूर्ण-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

सूचना तंत्र रखे मजबूत, हमेशा रहे अलर्ट-पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार
जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर व एसपी ने संयुक्त रूप से ली बैठक

रायगढ़, 29 अप्रैल 2023/ जिले में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाये रखने को लेकर आज जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार भी बैठक में अपने विभाग के अधिकारियों के साथ शामिल हुए। बैठक के दौरान जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर अधिकारियों ने गहन मंथन किया और आगे की कार्ययोजना तैयार की।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रशासन और पुलिस के अपने-अपने अधिकार व अपने कार्यक्षेत्र है और सभी का एकमात्र लक्ष्य लोगों की सुविधा व उनकी सुरक्षा है। कई बार विषम परिस्थितियां निर्मित होती है, जिनसे निपटने तथा ऐसी घटनाओं के पुनरावृत्ति से बचने के लिए विभागों का आपसी समन्वय सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे में सभी अधिकारियों को आपस में बेहतर तालमेल रखते हुए फील्ड पर काम करने की आवश्यकता है, जिससे जिले में कानून एवं व्यवस्था बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि रायगढ़ बड़ा व विविधताओं से भरा जिला है। एक ओर यहां शहरी इलाकों की चुनौतियां तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र के मामले आते है। जिन्हें अधिकारी आपसी सामंजस्य से शांतिपूर्वक हल कर सकते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में सारी महत्वपूर्ण घटनाक्रम की जानकारियां रखने तथा उसे आपस में नियमित रूप से साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी एक जगह पर तैनात अधिकारियों के बीच निरंतर संवाद होना चाहिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आगे कहा कि पीडि़त लोगों के प्रति पूरी संवेदनशीलता रखते हुए उनके मदद की हर संभव कोशिश करें। उन्होंने महिला सुरक्षा के प्रति भी विशेष रूप से कार्य करने के लिए कहा। बालिका छात्रावासों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का काम घटना के बाद तफ्तीश की तो है ही लेकिन घटना को रोकना उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए जरूरी है कि अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें और हमेशा अलर्ट रहे। जिससे किसी अप्रिय स्थिति से पहले ही उसे रोका जा सके। उन्होंने क्षेत्र में आदतन अपराधियों की पहचान कर उन पर नजर रखने तथा शिकायत पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा, आईपीएस श्री उदित पुष्कर, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय सहित, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व टीआई शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button