रायगढ़: जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में कोविड सैंपल हेतु किया जा रहा आरटीपीसीआर टेस्ट
रायगढ़ अर्बन के पीएचसी इंदिरा नगर, गांधी नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में कोविड टेस्टिंग व समस्त विकासखंड के सीएचसी व पीएचसी में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध
कोविड-19 की जानकारी व पूछताछ हेतु हेल्पलाइन नं. 07762-296756 जारी
रायगढ़, 26 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में कोरोना की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के टीम भी भ्रमण कर तैयारियों का परीक्षण कर जिले में जिला अस्पताल एवं समस्त सीएचसी, पीएचसी में इसके अंतर्गत विविध प्रकार के जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों को शुरू कर उनकी क्रियाशीलता जांची गयी एवं दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा की गई। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है तथा हर तरह से निगरानी बरती जा रही है। लोगों द्वारा मास्क, सेनेटायजर, सोशल डिस्टेंस का भी प्रयोग किया जाना आवश्यक है। जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में कोविड सैंपल हेतु आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है। रायगढ़ अर्बन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर, गांधी नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में कोविड टेस्टिंग व समस्त विकासखंड के सीएचसी व पीएचसी में एंटीजन टेस्ट की सुविधा लोगों को दी जा रही है। स्थानीय वासियों से अपील की जाती है कि कोविड के लिये सर्तकता बरतने एवं शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही स्थानीय कार्यालय में कोविड-19 की जानकारी व पूछताछ हेतु हेल्पलाइन नं. जारी कर स्टाफ की ड्््यूटी लगाई गई है। अधिक जानकारी के लिये हेल्प लाइन कंट्रोल रूम नं.- 07762-296756 में संपर्क कर सकते है।