छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
मुख्यमंत्री बघेल से मिले कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करने वाले सैनी
रायपुर, 27 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में देश के कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3580 किमी पदयात्रा करने वाले श्री कृष्ण कुमार सैनी ने सौजन्य मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान नवापारा-राजिम निवासी श्री सैनी ने बताया कि उन्होंने 05 जनवरी को कन्याकुमारी स्थित महात्मा गांधी स्मारक से अपनी पदयात्रा की शुरुवात की थी और 24 फरवरी को श्रीनगर के लाल चौक पर यात्रा का समापन किया। उन्होंने 50 दिन 04 घंटे में 12 राज्यों से गुजरते हुए यह सफर तय किया। उन्होंने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ नारे के साथ यह पदयात्रा की है।