पखांजूर ओला वृष्टि से किसान बेहाल शिव सेना ने सौंपा ज्ञापन
पखांजूर, विगत दिनों क्षेत्र में हुए ओलावृष्टि ,आंधी तूफान के कारण क्षेत्र में किसानों को बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है ।कई किसानों की खड़ी फसल गिर गई ।कई किसानों का घर का छप्पर उड़ गया । कई किसानों की विद्युत लाइन बाधित हो गई। इसको लेकर किसान बहुत ही परेशान हैं। दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं ।शिवसेना पखांजूर इकाई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि अविलंब इस क्षेत्र के ओलावृष्टि, आंधी तूफान प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाए। इस आशय को लेकर शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसडीएम पखांजूर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि ओलावृष्टि, आंधी तूफान प्रभावित किसान बहुत ही दुर्दशा की स्थिति में जी रहे हैं। अतः सूक्ष्म रूप से सर्वे कराकर ओलावृष्टि, आंधी तूफान से पीड़ित किसानों, गरीबों को मुआवजा प्रदान किया जाए। नारायण मिस्त्री ,शिवसेना पखांजूर