छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
शिव सेना ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र नजूल आबादी को पट्टा देने की बात
- भानुप्रतापपुर, शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा अनुभाग अधिकारी (राजस्व )भानुप्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर भानुप्रतापपुर एवं उसके आसपास वर्षों से निवासरत नजूल ,आबादी ,वन भूमि पर कब्जा धारी परिवार जिनको की निशुल्क भूमिस्वामी (पट्टा) का लाभ नहीं मिला है ।उन्हें तत्काल भूमि स्वामी हक (पट्टा) देने की मांग किया गया है। विदित हो कि भानूप्रतापपुर एवं उसके आसपास हजारों परिवार दशकों से निवासरत है । किंतु उन्हें आज तक पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे वह हर समय विभिन्न माध्यमों से भय दोहन का शिकार हुए रहते हैं ।कभी भी उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है ।एवं हर समय वो डरेहुए रहते हैं । विभिन्न माध्यमों से उन्हें डराने का प्रयास किया जाता है ।उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है ।इसलिए हम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करते हैं कि अविलंब भानूप्रतापपुर एवं उसके आसपास निवासरत परिवारों को निशुल्क भूमिस्वामी पट्टा का लाभ देते हुए उनका कल्याण करने की कृपा करेंगे। गरीबों को पट्टा मिलने के बाद उन्हें शासन से, बैंक से मिलने वाली कई योजनाओं का लाभ मिलना चालू हो जाएगा ।जिससे वो अपने जीविका को सुचारू रूप से चला सकेंगे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आभारी रहेंगे।