छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़लेख-आलेख

एसटी एसी ओबीसी,को साध कांग्रेस राहुल की नीतियों पर मिशन 2023 24 की जंग लड़ेगी

अंतागढ़-विधासभा क्षेत्र से जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर राहुल गांधी के विचार धारा जैसे कि एसटी एससी ओबीसी अन्य समाजीक कार्यकर्ता नियुक्ति करने और जमीनी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पदाधिकारियों को साथ लेकर चलने कि मुहिम चलाई जाने पर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को बहुत -बहुत बधाई हो जैसा कि 1984-85मे हुआ करता था जब मध्य प्रदेश राज्य हुआ करता था। तब मुख्यमंत्री अर्जून सिंह , मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा और भारत की प्रधानमंत्री स्व; इंदिरा गांधी हुआ करती थी तब बस्तर संभाग भर में जिस प्रकार से बहुत पिछड़ा क्षेत्र सरगुजा ,कोन्टा,कटेकलियाड, बीजापुर जिले बस्तर संभाग वीकास के नाम पर कौसो दुर रहता था लेकिन इन क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए स्व इंदिरा गांधी और स्व राजीव गांधी की दिशा निर्देश में अति पिछड़ा वर्ग समाज को आगे बढ़ाने और ग्राम पंचायत,नगर पंचायत एवं जिला पंचायत को न ई उंचाई पर लेजाने कि सौच रखने वाले स्व राजीव गांधी जी को जनता भूल नहीं पाई है और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की बात रखने वाले स्व राजीव गांधी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राष्ट्रीय स्तर के नेता राहुल गांधी जी और बड़े नेताओं की उपस्थिति में आज के विचार धारा जैसे कि सभी समाज प्रमुख लोगों की विचारधारा को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार जो मुहिम चलाने वाली वह एक सराहनीय कार्य प्रंतित होने जा रही है। जैसे कि एसटी, एससी, ओबीसी,जो जमीनी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली आने वाली विधानसभा व लोकसभा चुनाव को देखते हुए जो मुहिम चलाई जा रही वह कहां तक सफल होंगी वह आने वाली समय हि बताएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button