छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/28 अप्रैल 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 29 अप्रैल शनिवार को सुबह 10 बजे बस्तरबाड़ा रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचकर होटल इंटरसिटी बिलासपुर में आयोजित बिलासपुर संभागीय बूथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। शाम 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे तथा रायपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 30 अप्रैल रविवार को सुबह 11 बजे रायपुर से ग्राम चिचिया वि.खं. देवभोग गरियाबंद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2.30 बजे ग्राम चिचिया पहुंचकर बडादेव मंदिर में चंदन जात्रा एवं बडादेव महापूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 4.30 बजे ग्राम चिचिया से कोण्डागांव के लिये रवाना होंगे।