मार्ट ” गांव वाली बाज़ार” विषय पर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ
रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में पद्मश्री श्रीमती फुलबासन यादव जी की अध्यक्षता में मार्ट ” गांव वाली बाज़ार” विषय पर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्व- सहायता समूह की मातृ – शक्तियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई। मार्ट गांव वाली बाज़ार, ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन और रोजगार के साथ – साथ आम जनता को जैविक खाद से उत्पादित उत्पादों एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों को मार्ट के माध्यम से उपलब्ध कराने का उचित माध्यम होगा। इस हेतु पद्मश्री फुलबासन यादव जी द्वारा एक सराहनीय पहल किया जा रहा है।
आयोजित बैठक में विभिन्न जिलों से आए स्व – सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा भी उक्त मार्ट के विषय में अपने विचार व्यक्त किए गए। बैठक में श्री शिव देवांगन जी, डॉ. शुभ्रा रजक जी, श्री पोषण लाल सिन्हा जी, श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा जी, श्रीमती प्रमिला शर्मा जी, श्री नीरज ताम्रकार जी, सुश्री श्रद्धा रजक जी, श्री रवि सिन्हा जी, श्री संजय साहू जी, श्रीमती पूर्णिमा सिंह जी, सुश्री आशा साव जी, श्रीमती लक्ष्मी साहू जी, श्रीमती तेज साहू जी, मंजू नेताम जी, महेंद्र नेताम जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।