टॉप न्यूज़देश-विदेश

नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों का ‘झारखंड बंद’ जारी, रांची, धनबाद समेत इन जिलों में अलर्ट

Ranchi: झारखंड बंद से धनबाद जिले के अधिकतर सड़कों को अवरूद्ध कर दिया गया है. जगह-जगह आगजनी कर छात्र संगठन बंदी सफल बनाने में जुटे हैं. झारखंड बंदी से जगह जगह सड़कें जाम है.

झारखंड बंद से धनबाद जिले के अधिकतर सड़कों को अवरूद्ध कर दिया गया है. जगह-जगह आगजनी कर छात्र संगठन बंदी सफल बनाने में जुटे हैं. झारखंड बंदी से जगह जगह सड़कें जाम है. रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर निकले लोग जहां तहां फंसे हुए हैं और भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है. कई जगह गर्मी से परेशान लोग बंदी कर रहे छात्रों से भी उलझ पड़े. वहीं छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया गया. पुलिस-प्रशासन की जगह-जगह पर तैनाती बढ़ा दी गई है. बंद को लेकर रांची, बोकारो और धनबाद के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है.

5000 से अधिक जवानों की तैनाती
झारखंड बंद समर्थकों से निपटने के लिए 5000 से अधिक जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, पिछली सरकार से पहले नियुक्तियों में 50% आरक्षण का प्रावधान था, लेकिन इसमें EWS के तहत सवर्णों का आरक्षण जुड़ जानके बाद यह 60% हो गया है. ऐसे में 60% सीटों पर नियुक्तियां झारखंड के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की होगी. वहीं 40 प्रतिशत सीटें ‘ओपन टू ऑल’ है यानी केवल 60% आरक्षित सीटें ही ऐसी हैं, जिन पर झारखंड के ही अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है. बाकी के 40% सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button