नया बस स्टैंड अंतागढ़ रोड पर बने हुए गड्ढो का नजारा पर एक नजर डालें
अंतागढ़ विधानसभा के मुख्यालय के नया बस स्टैंड का हाल बेहाल इस और यहा के जनप्रतिनिधियों ध्यान नही जा रहा है।
आप लोगों को बता दें कि इस बस स्टैंड से हर रोज टेक्सी बस ट्रक मोटरसाइकिल चलती है और तो और नया बस स्टैंड होने के कारण यहां यात्रियों का आना जाना होता रहता है। लेकिन क्या बताऊं कि यहां पर इसी रास्ते से सुबह-शाम यहां के जनप्रतिनिधियों का आना जाना होने के बावजूद ध्यान नही दिया जा रहा है। लेकिन क्या बताएं कि जगह जगहों पर गढ्ढों में पानी भर जाता है इस से आम नागरिकों को आने जाने वाले को परेशानीयो का सामना करना पड़ता है ।वही पर बातचीत होती है कि मांडल रोड बन्ना हो तो पहले भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मेन रोड को बनाएं जिसमें हर रोज माइनिंग ट्रकों वह यात्री बसों का आना जाना लगा रहता है इस रोड पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि रोड संकरा होने से यात्री बसों और ट्रकों को साइड देने परेशानी हो रहीं हैं जैसा कि बोदा॑नार से रावघाट तक संकरा ऱोड होने के कारण पूर्व में दुर्घटना हो गई है यहां मांडल रोड बनाने का उचित माध्यम समझ से परे नज़र आ रहा है लेकिन यहां पर नया बस स्टैंड को बनाने कि जरुरत है इस ओर किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही जा रहा है ।